उत्तराखंड

उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप झटके

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में एक बार फिर से धरती डोली है। उत्तरकाशी जिले में दोपहर को एक बजकर सात मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं। झटके महसूस होने पर आमजन घरों से बाहर निकले। वहीं भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। इससे पूर्व भी कई बार जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राहत की बात ये है कि इस भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
आपद कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में दोपहर एक बजकर सात मिनट पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मोरी ब्लॉक इलाके में जखोल के जंगलों में बताया जा रहा है। पुलिस वायरलेस सेट के माध्यम से और तहसील कंट्रोल रूम को भूकंप की सूचना प्राप्त हुई थी।
बता दें कि भूकंप के लिहाज उत्तराखंड का उत्तरकाशी संवेदनशील है। यहां अक्सर इसी तरह के भूकंप आते रहते हैं। साल 1991 में उत्तरकाशी जिले में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। इस भूकंप में हजारों घर नष्ट हुए थे। वहीं 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उत्तरकाशी में इसी साल जनवरी महीने में 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button