उत्तराखंड

बस दुर्घटना का फरार आरोपी चालक गिरफ्तार

देहरादून। सिंघनीवाला में हुई बस दुर्घटना के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिघंनीवाला क्षेत्र में हुई दुर्घटना, जिसमें बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमे एक व्यक्ति तथा एक बच्चे की मृत्यु हो गयी थी तथा 14 लोग घायल हुए। घटना के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये थे। निर्देश मिलने के बाद सहसपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम ने दुर्घटना के बाद से ही फरार चल रहे बस चालक के सम्बंध में जानकारी हासिल की। फलस्वरूप बस के मालिक सुलेमान निवासी ग्राम बुड्ढी, पटेलनगर से पूछताछ कर जानकारियां एकत्रित की गई। उसके बाद मंगलवार को बस चालक खालिद पुत्र इकबाल, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना सहसपुर देहरादून को ग्राम हसनपुर के पास से पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button