उत्तराखंडराजनीति

एचएमटी की जमीन वापस मिलने पर खुलेंगे विकास के द्वारः भट्ट

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड स्थित एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन राज्य को सौपने पर पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय का धन्यवाद किया है। उन्होंने इसे सीएम धामी के अथक प्रयासों से डबल इंजन की सरकार एक और अमूल्य देन बताया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी व रानीबाग स्थित इस बहुमूल्य जमीन को लेकर लगातार केंद्रीय भारी उधोग मंत्रालय से अनुरोध किया जा रहा था। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि अब जब ज़मीन का मालिकाना हक हमे मिल गया है तो इसका सदुपयोग भाजपा सरकार प्रदेश विकास योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए जन कल्याण में करेगी।

Related Articles

Back to top button