उत्तराखंड

64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में चमके दून के शूटर, अर्श ठाकुर समेत  6 शूटर्स ने जनवरी में दिल्ली में होने वाले इंडियन टीम के ट्रायल्स में बनाई जगह

देहरादून। दिल्ली एवं भोपाल में हो रही 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिया में दून के छह शूटर्स ने अपना जलवा दिखाते हुए जनवरी में दिल्ली में होने वाले इंडियन टीम के ट्रायल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। अर्श ठाकुर समेत कुल 6 शूटर्स जनवरी में होने वाली इन ट्रायल्स में उत्तराखंड की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
राजपुर रोड स्थित स्नाइपर शूटिंग अकादमी के संचालक एवं कोच अनिल ठाकुर ने बताया कि भोपाल में हुई राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिया में उनकी अकादमी से कुल 12 शूटर्स ने प्रतिभाग किया जिनमें से छह ने जनवरी में दिल्ली में इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में होने वाले इंडियन टीम के ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि राइफल केटेगरी में अर्श ठाकुर, उत्सव, हार्दिक व सुनिधि शामिल हैं जबकि पिस्टल कैटेगरी में केशव व सिमरन ने अपनी जगह पक्की की है।

Related Articles

Back to top button