उत्तराखंड

दून पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

देहरादून। देर रात दून जिले में पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान मौका देखकर भागे बदमाश का पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
देहरादून देहात क्षेत्र के मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा। सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस की बदमाश के साथ फिर मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ की सूचना पाकर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इससे पहले एसएसपी ने देर रात घंटाघर पर सभी थाना प्रभारियों और सीओ को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश के बाद देहात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान मांडुवाला में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश चेकिंग को देखकर फायर करते हुए बाइक से फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया। जिसके बाद थाना सेलाकुई क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किए गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल और 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के प्रेम नगर अस्पताल भिजवाया। एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंच कर बदमाश से पूछताछ की गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं। बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के रूप में हुई है। लक्ष्मण पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। 4 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी लक्ष्मण सिंह का शामिल होना पुलिस ने बताया है। लगातार पुलिस द्वारा इस बदमाश की तलाश की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button