उत्तराखंड

डीएम ने ली पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक

देहरादून। जिलाधिकारी/समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी सोनिका की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में अवस्थित अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के रूटीन निरीक्षण के साथ ही केन्द्रों पर मानकों का पालन करवाने एवं नियमानुसार व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी डॉयग्नोस्टिक सेंटर पर चिकित्सकों की बैठने का समय एवं जिस चिकित्सक का विवरण अनुमति में दर्शाये गए चिकित्सक निर्धारित समय पर उपस्थित है की भी जांच करें। साथ ही नवीन तथा नवीनीकरण की आवेदनों के संबंध में निरीक्षण के दौरान सभी मानकों को बारिकी से जांच के उपरान्त ही अनुमति हेतु समिति के सम्मुख प्रस्तुत करेें। बैठक में संयुक्त निदेशक विधि जी.सी पंचोली, डीजीसी जी.पी रतूड़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान, डॉ0 ममता बहुगुणा, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, समर्पित संस्था से कमला जेसवाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button