उत्तराखंड

डिपल यादव ने किए बदरी विशाल के दर्शन

देहरादून। सोमवार की सुबह उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने बदरी विशाल के दर्शन किए। डिंपल यादव रविवार को यहां पहुंची थीं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव कुछ दिन पहले की परिवार संग केदारनाथ धाम के भी दर्शन के लिए पहुंची थी। रविवार को वह बदरीनाथ धाम में शाम की आरती में भी शामिल हुई।
ये भी पढ़ें…बेजुबान को भी नहीं छोड़ारू अपनी पालतू बिल्ली किरायेदार के पास छोड़कर गई थी महिला, लौटी तो हाल देख रह गई सन्न
उधर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे हैं। राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए। वह शाम 5.30 बजे आरती स्थल पर पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा का ध्यान किया।

Related Articles

Back to top button