उत्तराखंड

स्कूटी दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की उठाई मांग

रुद्रप्रयाग। विकास भवन में जन संवाद कार्यक्रम में कुल 26 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष समस्याओं को समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली ने चोपता-पोखरी मोटरमार्ग के कुंडा दानकोट में बैरीकेट लगाने के साथ बीती शुक्रवार की रात्रि में स्कूटी दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की। जवाड़ी गांव के कुला पुंगडू मोहल्ले के परिवारों ने उनके पूर्ववत पेयजल कनेक्शन में जलापूर्ति न होने, चंद्रापुरी निवासी धन सिंह गुंसाई ने नदी से बचने के लिए सुरक्षा दीवार व चैकडैम बनाने, जुंटई गांव के हरि सिंह पटवाल ने मनरेगा सेवक पर विकास कार्यों में हेराफेरी करने एवं जनप्रतिनिधियों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाने, लड़ियासू की जेठी देवी ने बीते 26 फरवरी को अत्यधिक बारिश के चलते उनके शौचालय एवं पुस्ता क्षतिग्रस्त होने, रामपुर निवासी चंद्रमोहन पूर्ण सिंह ने रामपुर मोटरमार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए खेतों का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। जिलाधिकारी ने जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। सभी विभाग समयबद्ध तरीके से इन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में सड़क, बिजली, पानी और अतिक्रमण से जुड़ी कुछ शिकायतें सामने आईं, जिन पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर समाधान के आदेश दिए। डीएम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किए जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button