उत्तराखंडराजनीति

जिला स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं की तिथियां घोषित

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के उदयपुर नव संकल्प के क्रियान्वयन हेतु उत्तराखण्ड प्रदेश में 11 से 14 जून के मध्य होने वाली जिला स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि राजधानी देहरादून में आयोजित दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला में उत्तराखंड में पार्टी संगठन की मजबूती पर हुई व्यापक चर्चा व उदयपुर नव संकल्प को पार्टी के बूथ स्तर तक पहुंचाने की दृष्टि से दिनांक 11 से 14 जून के मध्य जिला स्तर पर नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों की सहमति से तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विजय सारस्वत ने बताा कि उधमंिसहनगर, उत्तरकाशी में 11 जून, 2022, टिहरी, रूद्रप्रयाग एवं अल्मोड़ा में 12 जून, 2022, हरिद्वार, देहरादून, पौडी, नैनीताल, चम्पावत एवं पिथौरागढ़, एवं चमोली में 14 जून, 2022 एवं बागेश्वर में 13 जून 2022 को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button