उत्तराखंड

बोर्ड परीक्षाओं के लिए दून में 122 केंद्र बनाए गए

देहरादून। देहरादून जिले में 28 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए 122 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से तीन को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। परीक्षा केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को एडीएम वित्त केके मिश्रा ने गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सुमननगर में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने परीक्षाओं के सफल संचालन के संबंध में सभी केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि परीक्षाओं में विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से जारी सभी निर्देशों को पूरी तरह से पालन किया जाए। ताकि कहीं कोई विवाद या अपारदर्शिता वाला मामला ना सामने आए। वहीं एडीएम ने परिषदीय परीक्षा को प्रभावी ढंग से और नकल विहीन कराए जाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button