उत्तराखंड

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश प्रभारी के खिलाफ एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र

देहरादून। देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
महानगर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मिले महानगर कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने आरोप लगाया कि दुष्यन्त गौतम ने अपनी अभद्र टिप्पणी से न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चरित्र हनन किया है अपितु नारी शक्ति का अपमान करने के साथ ही हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी के शो कॉल हिन्दू होने का ढोंग करने वाले नेता कांग्रेस नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही लोगों की धार्मिक भावनायें भडकाते रहे हैं।
कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम की कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात करने वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ आन्दोलनकारी विपुल नौटियाल, मीडिया पैनलिस्ट शीशपाल बिष्ट, अभिषेक तिवारी, रॉबिन त्यागी, वीरेन्द्र पंवार, शिवम वर्मा, रोहित, लक्की राणा आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button