उत्तराखंड

कांग्रेस ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी बदले

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि पंचायत चुनावों को मद्येनजर ररवते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की थी। जिसमें कुछ विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों के नामों को संशोधित किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश का प्रभारी प्रवीन त्यागी टीटू, विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री का प्रभारी घनानन्द नौटियाल, गंगोलीहाट विधानसभा का प्रभारी सुनील भण्डारी, कपकोट विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मुकेश पन्त तथा पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रदीप पाल को नियुक्त गया है। धस्माना ने सभी प्रभारीगणांे से अपेक्षा की है कि अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों से समन्वय स्थापित कर रिर्पोट प्रदेश कां्रग्रेस मुख्यालय को प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है।

Related Articles

Back to top button