उत्तराखंड

सूचना देने में लापरवाही पर आयोग दंडित करेगाः मुख्य सूचना आयुक्त

विकासनगर। मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड अनिल चंद्र पुनेठा ने शनिवार को चकराता पहुंचकर चकराता और कालसी ब्लाक के अधिकारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की। जिसमें अधिकारियों को सूचना के अधिकार से संबंधित जानकारी मुहैया कराई गई। वहीं चकराता ब्लाक के अधिकांश अधिकारियों के सूचना के अधिकार की ट्रेनिंग न होने पर उन्होंने हैरानी जताई।
शनिवार सुबह कैंट इंटर कालेज चकराता में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य सूचना आयुक्त का तहसील प्रशासन की ओर से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि सूचना मांगने वाले व्यक्ति को समय से सूचना उपलब्ध कराई जाए। अगर अधिकारी सूचना देने में लापरवाही बरतेंगे तो आयोग उन्हें दंडित करेगा। बताया कि एक वर्ष तक किसी को सूचना उपलब्ध न कराई गई तो आयोग द्वारा फरियादी को मानसिक और अन्य क्षतिपूर्ति भी दिलाता है। उन्होंने अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेने की नसीहत दी। कहा कि कई लोग सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं अनावश्यक रूप से सूचना मांगने वाले इस प्रकार के लोगों पर भी सूचना आयोग नकेल कसता है। मास्टर ट्रेनर एसडीएम मसूरी नरेश चंद दुर्गापाल ने कहा कि हर विभाग में नियुक्त लोक सूचना अधिकारी को अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फरियादी को 30 दिन के भीतर सूचना उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना मांगने वाला व्यक्ति संबंधित कार्यालय में जाकर वांछित दस्तावेजों का एक घंटे तक निशुल्क अवलोकन कर सकता है। उसके बाद प्रति घंटे पांच रुपये शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संबंधित अधिकारी या खंड, उपखंड को पांच दिन के भीतर ट्रांसफर करना चाहिए। सूचना मांगने वाले व्यक्ति से यदि कोई अतिरिक्त शुल्क जमा कराया जाना है तो सात से दस दिन में व्यक्ति को अवगत कराना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने मुख्य सूचना आयुक्त से अपनी शंकाओं का समाधान किया। साथ ही मुख्य सूचना आयुक्त ने भी आरटीआई की जानकारी से विरत अधिकारियों के लिए प्रदेश स्तर पर ट्रेनिंग अभियान चलाए जाने की बात कही। इस दौरान, तहसीलदार चकराता शीशपाल असवाल, नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी, आरके तिलकराम जोशी, डीएफओ चकराता कल्याणी नेगी, एसडीओ हाईडल अशोक कुमार, एसआई निखिल चैधरी, उप शिक्षा अधिकारी चकराता पंकज कुमार, बीडीओ चकराता रजनी घिल्डियाल, बीडीओ कालसी उर्मिला बिष्ट, कोषाधिकारी चकराता आरएस पाल, खाद्य निरीक्षक चकराता सुखबीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button