उत्तराखंड

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया

विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी में रविवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला ने कहा कि छात्र-छात्राओं और विद्यालय के प्रति अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अभिभावक और शिक्षक के आपसी संवाद, सामंजस्य से ही छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालय में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी अभिभावकों को मुहैया कराई। संगोष्ठी के दौरान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रोहित गुप्ता, शशांक शर्मा, रिया खन्ना, सुरभि पाल, प्रियांशु नौटियाल, गिन्नी शर्मा, प्रियांशी यादव को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष सुबोध गोयल, कालिका प्रसाद थपलियाल, अवधेश, तपेंद्र, अखिलेश, चंदन, कमलेश, दिवाकर, दीपक, नीरज, फकीर, धन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button