जखोली की समस्याओं से सीएम धामी को कराया अवगत

रुद्रप्रयाग। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने विकासखंड जखोली से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर विस्तृत चर्चा की। उन्हांेने अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कहा कि विकासखंड जखोली के कुंणगाड़ गदेरे के उफान पर आने से पौंठी-मुनियाघर के बीच बना मोटरपुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे बांगर पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इसके अतिरिक्त ज़खवाड़ी, तल्ली थापला सहित कई गांवों में भूधंसाव की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आवासीय भवनों को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी ने तुरंत जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनियाल ने जखोली ब्लॉक में लंबे समय से लंबित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोलने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया, जिससे क्षेत्र की जनता को बैंकिंग सेवाओं के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। इस पर सीएम ने संबधित विभाग से अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। रामाश्रम-महाविद्यालय से खरियाल तक प्रस्तावित 4 किलोमीटर मोटरमार्ग को लिंक किए जाने की वर्षों पुरानी मांग का भी मुद्दा उठाया। इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव पर यथाशीघ्र उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनियाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से हुई यह भेंट अत्यंत सार्थक रही, जिसमें क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया और समाधान को लेकर ठोस आश्वासन प्राप्त हुआ।