उत्तराखंड

कांवड़ियों का लाठीचार्ज का आरोप निकला झूठा, पुलिस ने दी जानकारी

हरिद्वार। कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों के हंगामे की खबरें भी सामने आने लगी हैं। नया मामला हरिद्वार के सिंहद्वार इलाके का है। बताया जा रहा है कि कांवड़िए नहर पटरी छोड़कर हाईवे पर जाने की जिद कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। इसी बात को लेकर कांवड़ियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
बताया जा रहा है कि कांवड़िए नियमों को न मानकर नहर पटरी से जाने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान पुलिस और कांवड़ियों के बीच अच्छी-खासी बहस भी हुई। हालांकि बाद में कांवड़ियों को समझाने में पुलिस कामयाबी हुई और कांवड़िए नहर पटरी से जाने को तैयार हुए।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी क्राइम जितेंद्र ने बताया कि कांवड़ पटरी को कांवड़ियों को सरल व सुगम व्यवस्था देने के लिए बनाया गया, लेकिन कुछ कांवड़ियों ने हाईवे से जाने की जिद की जा रही थी। इसी वजह से थोड़ी बहस भी हुई थी। हालांकि बाद में कांवड़िए मान गए थे और वो कांवड़ पटरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वीडियो में कांवड़िए पुलिस पर लाठीचार्ज और नोकझोंक का आरोप भी लगा रहे, जिस पर एसपी क्राइम जितेंद्र का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सभी को शांतिपूर्ण तरीके से ही समझाया गया है।

Related Articles

Back to top button