उत्तराखंडराजनीति

दून की कैंट सीट से सविता कपूर को टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता दिनेश रावत ने जताई नाराजगी

देहरादून। देहरादून जिले की कैंट विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार भाजपा नेता और रेशम फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश रावत ने इस सीट से सविता कपूर को टिकट दिए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर पहले आठ बार एक परिवार को टिकट दिया गया, अब फिर उसी परिवार को टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। दिनेश रावत ने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे अन्य कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलना चाहिए।
वह पिछले 15 से ज्यादा सालों से कैंट क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं। पार्टी को उनके संघर्ष और मेहनत का सम्मान करना चाहिए। श्री रावत ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का अधिकार है। हम पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी बात रख रहे हैं। अगर पार्टी ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनभावनाओं को देखते हुए वे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे।

Related Articles

Back to top button