उत्तराखंड

नैनीताल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने पर्यावरण दिवस पर रैली का किया आयोजन

देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा एक जोशपूर्ण और प्रभावशाली पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवन शैली के महत्व को प्रोत्साहित करना था।
इस रैली में आसपास की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों एवं बैंक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण और जल संरक्षण जैसे गंभीर पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए एकजुट होकर भागीदारी की।
रैली में प्रतिभागियों ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम से जुड़े बैनर उठाए और नारे लगाए, जिससे पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संदेश जन-जन तक पहुँचा। यह रैली क्षेत्रीय कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिससे आम नागरिकों का भी ध्यान आकर्षित हुआ।

Related Articles

Back to top button