उत्तराखंड

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में देहरादून जिले के डोईवाला, रायपुर और सहसपुर में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने रायपुर और डोईवाला के विभिन्न मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सुव्यवस्थित तरीके से मतदाताओं की लाइन लगाने, बूथ की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायपुर के मतदान केंद्र जीआईसी नालापानी, सौडा-सरोली, पाववाला, मिढ़ावाला, बडोवाला, रानीपोखरी आदि बूथों का निरीक्षण करते हुए पीठासीन अधिकारियों से मतदान के बारे में जानकारी ली। कहा कि कही पर भी कोई समस्या हो तो त्वरित संज्ञान में लाया जाए। सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक पाया गया। अपराह्न दो बजे तक रायपुर में 63.52 और डोईवाला में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button