उत्तराखंडबड़ी खबर

आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत

उधमसिंहनगर। सोमवार की सुबह खटीमा के सैजना गांव में खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की  आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सैजना निवासी सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) सुबह  अपने खेत में धान की रोपाई में लगे थे। साथ में उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई कर रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया है। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button