उत्तराखंडक्राइम

प्रेम प्रसंग में लापता हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
दरअसल, काशीपुर कोतवाली के कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कक्षा 8 में पढ़ती है। बीते रोज स्कूल से वापस आने पर बेटी के गुमशुम रहने के बारे में मां ने पूछा तो उसने बताया कि बड़े गुरुद्वारे नागनाथ मंदिर के पास रहने वाले जैद पुत्र जुनैद अनवर उसके साथ पिछले कई महीनों से गलत काम कर रहा है। वहीं, आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। एक बार फिर वह उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर गलत काम करने की नीयत से ले जा रहा था तो वह जबरदस्ती उसके चंगुल से छूटकर घर आ गई। पीड़िता के पिता ने पुलिस से आरोपी किशोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने कहा कि कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ पास ही के रहने वाले किशोर के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बीते रोज वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी, जिसे रविवार सुबह उसके परिजनों ने ढूंढ निकाला। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने बताया कि वह जिस लड़के के साथ में गई थी, उसने उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है

Related Articles

Back to top button