तुंगनाथ पहुंचकर एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रुद्रप्रयाग। शीतकालीन यात्रा के चलते एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने चोपता से तुंगनाथ ट्रैक पर तुंगनाथ मन्दिर तक पैदल चलकर भ्रमण किया। वहीं रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता का औचक निरीक्षण करते हुए पुलिस बल को बहार से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सहित “ऑपरेशन मर्यादा“ के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने चोपता से तुंगनाथ ट्रैक पर तुंगनाथ मन्दिर तक पैदल चलकर भ्रमण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ऊखीमठ व चौकी प्रभारी चोपता को शीतकालीन यात्रा सहित आगामी समय में प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा अवधि में जनपद में स्थित धामों की पवित्रता सहित पैदल मार्ग की स्वच्छता एवं मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी चोपता को समय-समय पर पैदल ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से ट्रैकिंग करने तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी चोपता के भवन का निरीक्षण कर अतिरिक्त आवश्यकताओं की डिमाण्ड किये जाने के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित किया। चौकी में रखे अभिलेखों व राजकीय सम्पत्ति को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए अतिरिक्त रैक मंगवाए जाने के निर्देश दिए। चोपता व तुंगनाथ क्षेत्र पर्यटकों के पसन्दीदा स्थलों में एक है। ऐसे में उपस्थित पुलिस बल का दायित्व बनता है कि वह अपने उपस्थिति चौकी क्षेत्र में बनाए रखे। पर्यटकों में सुरक्षा का भाव जगाने के साथ ही पर्यटक व धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा“ के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कोंडे ने ओंकारेश्वर मंदिर का भी जायजा लिया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा केदारनाथ के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में कपाट खुलने की तिथि निर्धारित होनी है और ओंकारेश्वर मन्दिर में जलाभिषेक को लेकर भी बहुत भीड़ उमड़ती है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने ओंकारेश्वर मन्दिर में सुरक्षा के दृष्टिगत किये गये पुलिस प्रबन्धन का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ऊखीमठ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।