उत्तराखंड

वितमंत्री के बयान पर गुप्तकाशी में फूटा गुस्सा

रुद्रप्रयाग। संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में दिए गए विवादास्पद बयान और उनके किसी भी पहाड़ी विधायक का तनिक भी विरोध ना करने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गुप्तकाशी में अग्रवाल का पुतला दहन किया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुतले की शव यात्रा निकालकर उसे बीच बाजार में दहन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।
जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि जिन पहाड़ियों ने प्रेमचंद अग्रवाल को कई बार विधानसभा तक पहुंचाया, आज उन्हीं लोगों को बार-बार गाली देकर तिरस्कार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में नगर निगम के चुनाव में भी प्रेमचंद अग्रवाल ने गुंडई करके अपने प्रत्याशी को जिताया था। विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पहाड़ियों को गाली देना अक्षम्य है। साथ ही संपूर्ण विधानसभा में लगभग 40 के करीब विधायक पहाड़ी है। ऐसे में उन लोगों का मौन उत्तराखंड वासियों को नही खल रहा है। उन्होने कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल पर कालिख पोतने वाले को वो इक्कीस हजार का नगद इनाम देंगे। कहा कि भाजपा के लोग अपनी जीत के घमंड में आम जनता को भाव नहीं दे रहे हैं। उन्हें लगता है कि आगामी चुनावी वह आसानी से जीत जाएंगे। धन, बल गुंडा-गर्दी करके अब जनता को बरगलाना बेहद मुश्किल है । निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि जहां एक और केदारनाथ धाम की यात्रा खुलने में कुछ ही माह बचे हैं, ऐसे में अभी तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच का मोटर मार्ग नहीं बन पाया है। इसके साथ ही यात्रा कालीन व्यवस्थाएं अभी भी यथावत बनी है, लेकिन भाजपा को केवल अपना उल्लू सीधा करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में पहाड़ियों को अशोभनीय शब्द बोलना माफी के काबिल नहीं है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इस दौरान मनजीत सिंह, प्रदीप असवाल, विशाल बिष्ट, विष्णु दत्त जोशी सहित अन्य लोगो मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button