उत्तराखंड

सभी विभाग आपसी सामन्जस्य के साथ करें कार्य, दिन-रात होना चाहिए मॉल रोड पर कामः जोशी

देहरादून। प्रदेश के काबीना मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून स्थित अपने कैम्प कार्यालय में मसूरी मॉल रोड़ के सम्बंध अधिकारियों की बैठक ली।
मंत्री ने कहा कि मसूरी पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था पर चलता है और वर्ष भर पर्यटकों का आगमन मसूरी में रहता है। उन्होंने कहा कि मसूरी पहुॅचने पर पर्यटक को सर्वप्रथम माल रोड़ पर जाना होता है और माल रोड़ की स्थिति ठीक नहीं होने पर मसूरी की छवि देश-दुनिया में ठीक नहीं जाती। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिन-रात काम करते हुए माल रोड की सुन्दरता को तत्काल ठीक करें। मंत्री ने कहा कि सभी विभाग आपस में सामन्जस्य बनाकर कार्य करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात प्लान की पुनः समीक्षा करें और सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही करें। मंत्री ने कहा कि मसूरी पेयजल योजना का लोकार्पण अतिशीघ्र किया जाऐगा, इस हेतु जलनिगम पेयजल योजना से सम्बन्धित कार्यो को तत्काल पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा0 शिवकुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी नन्दन कुमार, जलनिगम के मुख्य अभियंता संजय सिंह, जलसंस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, ईई जितेन्द्र त्रिपाठी, ईई एमडीडीए अतुल गुप्ता, ईई जलनिगम संदीप कश्यप, ईई जलसंस्थान एलसी रमोला, ईई विद्युत एसडी बिष्ट एवं पुलिस विभाग से सीओ अनिल जोशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button