उत्तराखंडक्राइम

2915 नशीले इंजेक्शन सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार। धर्मनगरी में नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 2915 नशीले इंजेक्शन, 50 हजार की नगदी व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीते रोज सी.आई.यू. प्रभारी को मिली सूचना पर सीआईयू रूडकी व रुड़की कोतवाली की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाशी ली। इस दौरान डमडम चौक पर एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। संयुक्त टीम ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार छोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें रखे 2915 नशीले इंजेक्शन व 50 हजार की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुढ्ढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर उ.प्र. से नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे रूडकी व हरिद्वार क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button