उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड के आप नेताओं ने महिला पहलवानों के आंदोलन को दिया समर्थन

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नए सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया विधायक दिल्ली से मुलाकात के बाद आज डॉक्टर आरपी रतूड़ी, दर्शन डोभाल, सी पी सिंह, ममता सिंह के साथ विगत 13 दिन से दिल्ली में जंतर मंतर पर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी पहलवान बेटियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। शिष्टमंडल द्वारा सबसे पहले धरने पर बैठी बेटियों को गंगोत्री से लाया गया मां भागीरथी का पवित्र जल भेंट किया गया, उसके बाद जोत सिंह बिष्ट द्वारा अपने संबोधन में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से समर्थन की घोषणा करने के साथ उत्तराखंड में सभी जिलों में धरना प्रदर्शन आयोजित करके इस आंदोलन को पूरे उत्तराखंड में फैलाने का आश्वासन पहलवान बेटियों को दिया गया।

Related Articles

Back to top button