देहरादून। दून के थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रही साउथ अफ्रीका की छात्रा के साथ प्राइवेट कॉलेज में पढ़ रहे सूडान के छात्र ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई। दिल्ली से एफआईआर ट्रांसफर होने पर देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने 30 अक्टूबर को दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह साउथ अफ्रीका के लेसाथो की निवासी है। 30 अगस्त 2022 को भारत में आकर देहरादून (उत्तराखंड) के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में स्थित एक निजी कॉलेज में एडमिशन लेकर बीकॉम कर रही हैं। वह कॉलेज के पास एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं।
शिकायत में छात्रा ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई करते हुए उसकी मुलाकात कॉलेज के छात्र निवासी दक्षिण सूडान से हुई। छात्र कॉलेज में बीबीए कर रहा है। 29 अक्टूबर 2024 को छात्र उसे अपने साथ एक पार्टी में ले गया और उसके सोने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। उस दौरान छात्रा ने देहरादून पुलिस को शिकायत नहीं की और अगले दिन जरूरी काम से बस से दिल्ली चली गई।
दिल्ली जाने के बाद युवती ने शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम को कॉल किया। दिल्ली में होने के कारण पीसीआर कॉल दिल्ली कश्मीरी गेट पर गई। जिसके बाद युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस द्वारा युवती का दिल्ली में ही मेडिकल कराया गया। मेडिकल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस देहरादून ट्रांसफर कर दिया है।
थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया कि 16 नवंबर को दिल्ली से ट्रांसफर हुई जीरो एफआईआर के तहत आरोपी युवक के खिलाफ 64(1) ठछै के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।v