कब्जे वाली अतिरिक्त भूमि पर मालिकाना हक दिलाने की मांग
टिहरी। टिहरी बांध विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति ने टिहरी विधायक से मुलाकात कर जिला मुख्यालय में विस्थापित और प्रभावितों को कब्जे वाली अतिरिक्त भूमि पर मालिकाना हक दिलाने की मांग की है।
शनिवार को समिति से जुड़े लोग अतिरिक्त जगह पर मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय से मिले। उन्होंने विधायक को बताया कि नगर क्षेत्र में विस्थापित अधिकतर लोगों ने अविकसित भूखंड आवंटन होने के कारण कुछ अतिरिक्त जमीन पर निर्माण कर दिया था। लोगों की समस्या को देखते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बांध प्रभावितों का स्पेशल केस मानते हुए अतिरिक्त भूमि संबंधित को आवंटन करने पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हुआ। विधायक को मिलने वालों में समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, सह सचिव चतर सिंह चौहान और एसएस नेगी आदि शामिल थे।