उत्तराखंड

बालिग युवती ने भाग कर किया विवाह,पिता की पुलिस में की गयी शिकायत खारिज

पौड़ी। पुलिस ने पौड़ी तहसील के अंतर्गत एक गांव से युवती को बहला-फुलाकर भगाने के मामले में आरोपी और युवती को दिल्ली से पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार युवती बालिग थी. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि युवती ने युवक पर भगा लेने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों बालिग हैं। लिहाजा दोनों रजामंदी से विवाह बंधन में बंध चुके हैं।
प्रभारी एसएचओ महेश कुमार ने जानकारी दी कि बीते 26 मार्च को एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर दी थी। उन्होंने कहा कि पट्टी निवासी पंकज कुमार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जिस पर जिला पुलिस की टीम ने पतारसी करते हुए दोनों को दिल्ली के उत्तम नगर से पकड़ा। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि युवती ने युवक पर भगा लेने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे दोनों बालिग हैं। लिहाजा दोनों रजामंदी से विवाह बंधन में बंध चुके हैं। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Back to top button