उत्तराखंड

परिचय पत्र में पदनाम अंकित नहीं करने पर भड़के कर्मी

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तदर्थ वेतन भोगी कर्मचारियों ने विवि द्वारा निर्गत किए जा रहे परिचय पत्रों में पदनाम अंकित न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। इस मामले में गुरूवार को विवि कर्मचारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में कर्मियों ने कुलसचिव कार्यालय में पहुंचकर बिना पदनाम के परिचय पत्रों का बहिष्कार करने की बात कही। इसके अलावा समिति ने विवि द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों पर तदर्थ वेतन भोगियों कर्मियों का समायोजन करने की मांग भी की।
कुलसचिव कार्यालय में पहुंचे कर्मियों का नेतृत्व कर रहे विवि कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वाण, उपाध्यक्ष कमलेश चंद्र नैथानी व महासचिव सुनील रावत ने कहा कि पूर्व में विवि प्रशासन ने परिचय पत्र में पदनाम अंकित किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन विवि से प्रदान किए जा रहे परिचय पत्र में पदनाम अंकित नहीं है। जबकि परिचय पत्र में फिक्स सेलरी अंकित किया गया है। जिससे कर्मियों में गहरा आक्रोश है। कहा कि यह कार्य कर्मियों को जबरन भड़काने के लिए किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विवि में शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों को विज्ञापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले उन्होंने रिक्त पदों पर विवि में कार्यरत तदर्थ वेतन भोगी कर्मियों का समायोजन करने की मांग की। दूसरी ओर विवि के प्रभारी सहायक अभियंता नरेश चंद्र खंडूड़ी ने संघर्ष समिति के समक्ष विवि द्वारा उत्पीड़न किए जाने की बात रखी।

Related Articles

Back to top button