उत्तराखंड

बैठक में आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर भड़के डीएम

पौड़ी। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों के आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि अधिकारी पूरी जानकारी के साथ बैठक में हिस्सा लें। बैठक में डीएम ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टीमें बनाकर लगातार चेकिंग करने, लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायत पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारियों को जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अधिकारियों के आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए भविष्य में कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को संकरे व जोखिमपूर्ण जगहों पर आवश्यकता अनुसार पैराफिट, रिफ्लेक्टर, पेंटिंग, चौड़ीकरण व सुधारीकरण कार्य पूरा करने, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को चयनित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित व संवेदनशील साइट को जल्द ही ठीक करने व आवश्यकतानुसार चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एडीएम ईला गिरी, आरटीओ अनिता चन्द, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, ईओ नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, टीटीओ तारकेन्द्र विष्णु आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button