उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस का राजभवन कूच राजनीति से प्रेरितः चौहान

देहरादून। हरिद्वार जिले में हनुमान जयंती के मौके पर हुए पथराव और तनाव के हालात के बीच कांग्रेस के राजभवन कूच पर भाजपा ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे मौके पर राजनीति के बजाय संयम और सौहार्द स्थापित करने में विपक्ष को भी आगे आने की जरुरत है। श्री चौहान ने कहा कि हरिद्वार मे हुए घटनाक्रम के बाद प्रशासन और पुलिस शांति स्थापित करने के प्रयास में जुटी है। क़ानून अपना कार्य कर रहा है और अराजकता फैलाने वालो पर क़ानून का शिकंजा कसने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। लेकिन कांग्रेस की हमेशा आदत रही है कि वह हर ऐसी  घटना को राजनैतिक चश्मे से देखती रही है। एक पक्षीय नजरिये से देखने के बजाय कांग्रेस को वस्तुस्थिति पर ध्यान देने की जरुरत है। अवसर का लाभ उठाने की फिराक में रही कांग्रेस इसे भी अपने लाभ के तराजू में तोलने की फिराक में है। अराजक तत्व जल्द ही क़ानून के शिकंजे में होंगे और इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस के इसी भेदभावपूर्ण रवैए और नकारात्मक सोच ने उसे जनता से दूर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button