उत्तराखंड

लाखामंडल के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग, परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। जौनसार बावर के धार्मिक पर्यटन स्थल लाखामंडल के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है। बुधवार को जौनसार बावर जन कल्याण विकास समिति के सदस्यों ने परिवहन मंत्री चंदन राम दास को इस आशय का ज्ञापन सौंपा।
समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा ने परिवहन मंत्री को बताया कि लाखामंडल जौनसार बावर का प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल है। यहां बारह माह देश भर से श्रद्धालु आते हैं। कुछ साल पहले तक लाखामंडल-क्वांसी-चकराता बस सेवा संचालित होती थी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं को भी मिलता था। बस सेवा बंद होने से धार्मिक पर्यटन पर भी असर पड़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही बस सेवा नहीं होने से स्थानीय लोगों को भी हर रोज यूटिलिटी और अन्य छोटे वाहनों में जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पूरे जौनसार बावर क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी पर मात्र चार बसों का संचालन होता है, जिनमें एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शामिल है। कहा कि देहरादून से लाखामंडल-क्वांसी-चकराता बस सेवा का संचालन होने पर ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलने के साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने परिवहन मंत्री से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमप्रकाश, बाबूराम शर्मा, दीवान सिंह, अनिल वर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button