केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिये उमड़ रहा भक्तों का हुजूम

रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की अंतिम चरण की यात्रा ने एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ दी है। इन दिनांे धाम पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा दस हजार पार है। जबकि अभी तक 16 लाख 35 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। धाम में दर्शनों के लिये यात्रियों की लंबी लाइन लग रही हैं। हालांकि भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह में जाकर दर्शन कराए जा रहे हैं।
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में भक्त बाबा के धाम पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं। इन दिनों पैदल यात्रा मार्ग सहित केदारपुरी भक्तों के जयकारों से गुंजायमान है। दर्शनों के लिये हर समय भक्तों की कतारे लग रही हैं। अब बाबा केदार के कपाट बंद होने में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा हुआ है। 23 अक्टूबर को बाबा केदार के कपाट बंद होने हैं, लेकिन कपाट बंद होने से पहले भक्त भारी संख्या में दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं। अभी तक 16 लाख 35 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। यात्री हेलीकाप्टर सेवा के अलावा पैदल यात्रा मार्ग से धाम की यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुये प्रशासन की ओर से भी सुविधाएं चुस्त-दुरूस्त की गई हैं। स्वास्थ्य, सफाई से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। पैदल यात्रा मार्ग और धाम में जगह-जगह स्वास्थ्य केन्द्र भी खोले गये हैं। जबकि 450 से अधिक पर्यावरण मित्र धाम और यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुये हैं।