उत्तराखंड

मंत्री रेखा आर्या ने भगवानपुर में कामकाजी महिला छात्रावास का किया भूमि पूजन

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को भगवानपुर में कामकाजी महिला छात्रावास का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन आतंकियों और उनके आकाओं ने भारतीय महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़ने का दुस्साहस किया था, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उन्हें मिट्टी में मिला दिया।
रेखा आर्या ने बताया कि यह छात्रावास 279.05 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा और करीब 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा। छात्रावास के बनने से भगवानपुर और आसपास के इलाकों की कामकाजी महिलाओं को आवास संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि “आज हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि हमारी बहादुर सेना ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है। मोदी सरकार ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम इसलिए दिया ताकि भविष्य में कोई आतंकी ऐसी वारदात करने की हिम्मत न जुटा सके। ”पत्रकारों से बातचीत में रेखा आर्या ने कहा कि इस अभियान की सफलता की जानकारी देने के लिए सेना की दो महिला अधिकारी सामने आईं, जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि भारत की महिलाएं कितनी सशक्त हैं।
इस मौके पर राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, विधायक ममता राकेश, उपनिदेशक विक्रम सिंह, डीपीओ सुलेखा सहगल, राज्य परियोजना अधिकारी आरती बलोदी और धर्मवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने पात्र महिलाओं और किशोरियों को महालक्ष्मी किट और किशोरी किट का वितरण भी किया। इसके साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उन्होंने छात्रावास निर्माण स्थल पर पौधारोपण भी किया।

Related Articles

Back to top button