बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना बेहद जरूरी
देहरादून। अब तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में आने के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे शहरों के होटल एवं धर्मशालाओं के रिसेप्शन पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पिछली साल यानी साल 2024 की यात्रा के शुरुआती दिनों में व्यवस्था चरमा गई थी। जिससे राज्य सरकार की किरकिरी हुई थी। लिहाजा, इस बार व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए राज्य सरकार और गढ़वाल के तमाम अधिकारी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। संभावना है कि श्रद्धालुओं की संख्या इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसे में अगर धामों में भीड़ ज्यादा होती है तो भीड़ को नीचे ही रोका जाए। उस दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए भी काम किया जा रहा है।