उत्तराखंड

नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर करिए मल्टीपरपज हॉल का उद्घाटनः रेखा आर्या

रुद्रपुर। रुद्रपुर के नवनिर्मित मल्टीपरपज हॉल में खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वीं राष्ट्रीय खेलों की हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए इस मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया गया है। यहां के भावी खिलाड़ियों के लिए यह बहुत मददगार साबित होगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन राष्ट्रीय खेलों चलते रुद्रपुर को साइकिलिंग वैलोड्रोम, मल्टी परपज हॉल और शॉटगन शूटिंग रेंज के रूप में तीन तोहफे मिले हैं। इन खेल अवस्थापनाओं में प्रैक्टिस  करके भविष्य में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि अगर 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो रुद्रपुर भी अब ओलंपिक इवेंट कराने के लिए दावेदार बन जाएगा। खेल मंत्री ने कहा कि इस हॉल में पहली प्रतियोगिता राष्ट्रीय खेलों की हो रही है ऐसे में अगर खिलाड़ी कोई नेशनल रिकॉर्ड तोड़े तो सही मायने में इस मल्टीपरपज हॉल का सबसे अच्छा उद्घाटन यही होगा। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रदेशों की टीमों से परिचय प्राप्त किया और उनसे यहां मिल रही खेल व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव  डी.के सिंह, डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन गुरुचरण सिंह गिल, जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button