उत्तराखंड

चंपावत में चारों निकाय सीटों पर कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ, बीजेपी प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

चंपावत। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। इसी बीच चंपावत से नगर पालिका परिषद की मतगणना के रुझान सामने आ गए हैं। ये रुझान कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले हैं। दरअसल चंपावत की चारों नगर निकाय क्षेत्र में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। सीएम पुष्कर धामी के जिले में चारों नगर निकाय क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है।
चंपावत नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे ने 91 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे को निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत तीसरे पायदान पर रहीं। वहीं, अगर बात नगर पालिका परिषद लोहाघाट की करें, तो भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने जीत हासिल की है। गोविंद वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी को हराया है।नगर पंचायत बनबसा में भाजपा प्रत्याशी रेखा देवी ने 75 वोटों से जीत हासिल की है। रेखा देवी ने 1,603 वोट प्राप्त किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार को 1,528 वोट मिलें हैं। बता दें कि चंपावत जिले में कुल 4 नगर निकाय हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद टनकपुर में 70.74 फीसदी, नगर पालिका परिषद चंपावत में 64.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में 64.69 फीसदी और नगर पंचायत बनबसा में 75.41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।

Related Articles

Back to top button