उत्तराखंड

एसएसपी अजय सिंह ने दून पुलिस में किए उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले

देहरादून। बेहतर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कई उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया है। तमाम थाना कोतवाली में उपनिरीक्षक लंबे समय से जमे हुए थे। जिसके बाद कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद करते हुए उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। साथ ही जारी आदेश में सभी अधिकारियों को नई तैनाती में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के ताबड़तोड़ तबादलों की सूची जारी कर दी है। इसके बाद से पुलिस महकमे में हलचल तेज है। एसएसपी ने बताया है आज 26 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपनी नवनियुक्ति स्थान पर जाकर ड्यूटी ज्वाइन करें। उपनिरीक्षक महादेव उनियाल को थानाध्यक्ष वसंत विहार से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कैंट भेजा गया।
उपनिरीक्षक प्रदीप रावत को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष बसंत विहार बनाया गया। उपनिरीक्षक योगेश दत्त को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया। उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर भेजा गया। उपनिरीक्षक विनोद राणा को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मसूरी से कोतवाली डालनवाला भेजा गया। उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया। उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया। उपनिरीक्षक विकास रावत को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक समर सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया। उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमाई को कोतवाली डोईवाला से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया। उपनिरीक्षक निखिलेश बिष्ट को कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी एम्स कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया। महिला उपनिरीक्षक किरण डोभाल को चौकी प्रभारी दून हॉस्पिटल कोतवाली नगर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया। अपर उपनिरीक्षक गोपाल रावत को कोतवाली नगर से चौकी पर भारी दून अस्पताल कोतवाली नगर भेजा गया। उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया। उपनिरीक्षक देवेंद्र पवार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया। उपनिरीक्षक कैलाश गौड़ को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया। उपनिरीक्षक रामचंद्र पुरसोला को पुलिस लाइन से थाना रायवाला भेजा गया। उपनिरीक्षक जावेद हसन को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक अजय प्रकाश भट्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली मसूरी भेजा गया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से थाना बसंत विहार भेजा गया। उपनिरीक्षक विपिन खंडूरी को पुलिस लाइन से कोतवाली डोईवाला भेजा गया। उपनिरीक्षक राजेंद्र पवार को पुलिस लाइन से कोतवाली विकासनगर भेजा गया। महिला उपनिरीक्षक सीमा चौहान को पुलिस लाइन से थाना त्यूणी भेजा गया। महिला उपनिरीक्षक टीना रावत को पुलिस लाइन से थाना चकराता भेजा गया। अपर उपनिरीक्षक बालकिशन को थाना प्रेम नगर से थाना सेल कोई भेजा गया।

Related Articles

Back to top button