उत्तराखंड

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 5 से 9 अप्रैल तक

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु 05 अपै्रल से 09 अप्रेल तक हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर ही निर्वाचन का कार्य कर रहे कार्मिकों यथा मतदान ड्यूटी कार्मिक,  पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, वाहन चालकों जिनके द्वारा डॉक मतपत्र हेतु फार्म 12 विभाग के माध्यम से आदेश सहित जमा किये गए है उकने द्वारा विधानसभावार निर्मित सुविधा केन्द्र पर मतदानकी कार्यवाही की जाएगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी उक्त सुविधा केन्द्र में अभिकर्ता की नियुक्ति फार्म-10 के द्वारा करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button