उत्तराखंड

हिंसा के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी, अब रहेगा केवल नाइट कर्फ्यू

नैनीताल। हल्द्वानी हिंसा के बाद अब कर्फ्यू की आजादी बढ़ी है। जिलाधिकारी ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसमें केवल अतिक्रमण मुक्त स्थल के 100 मीटर के परिधि में ही कर्फ्यू लागू रहेगा। बाकी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दिन के समय कोई कर्फ्यू नहीं होगा, केवल रात को ही कर्फ्यू लागू रहेगा।
बता दें कि आठ फरवरी को उपद्रव के बाद पूरे नगर में कर्फ्यू था, लेकिन जैसे-जैसे हालात नॉर्मल होते गए, कर्फ्यू की मियादें बढ़ती रहीं। अब डीएम वंदना ने नए आदेश जारी किए हैं। इसमें थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम परिसर के लिए सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कोई कर्फ्यू नहीं होगा। इसके अलावा, शेष बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू से छूट मिलेगी। संबंधित क्षेत्रों में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

Related Articles

Back to top button