उत्तराखंडबड़ी खबर

मुख्य सचिव ने दिए बनभूलपुरा हिंसा की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा की मजिस्ट्रेरी जांच के आदेश दे दिए हैं। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत को जांच सौंपी गई है। उन्हें 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन पर पथराव हो गया। उपद्रवियों ने थाना तक फूंक डाला।
पुलिस को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा। इस दौरान हुए पथराव और हमले में 150 से अधिक पुलिस-प्रशासन और मीडिया कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस फायरिंग में कुछ लोगों की जानें भी गईं। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। हालांकि बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। बनभूलपुरा में ही धार्मिक स्थल तोड़ने पर भीड़ ने गुरुवार को आगजनी और तोड़फोड़ की थी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने एसओ मुखानी, सहायक नगर आयुक्त और एसओ बनभूलपुरा की तहरीर पर 18 नामजद समेत पांच हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Related Articles

Back to top button