उत्तराखंडसामाजिक

सहकारिता सचिव ने किया स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट का निरीक्षण

पौड़ी। बहुउद्देशीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर, विकास खंड-दुगड्डा  के अंतर्गत जय सिद्ध बाली विकास और स्वयं सहायता समिति का शासन के सचिव सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, ने दौरा किया। उनके जिले अधिकारी उपस्थित थे।
स्वयं सहायता के बैनर तले महिलाएं जूट बैग के उत्पादन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सफल रही हैं। स्थानीय  महिलाओं ने आय बढ़ाने और अपने परिवार के भरण-पोषण के साधन के रूप में जूट बैग के उत्पादन में संलग्न होने का बीड़ा उठाया है। यह पहल न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित हुई है बल्कि इन महिलाओं को उद्देश्य और स्वतंत्रता की भावना भी प्रदान की है।  उन्हें अपनी नियति स्वयं संभालते और समुदाय के समग्र आर्थिक विकास में योगदान करते हुए देखना वास्तव में प्रेरणादायक है।
यह देखना उत्साहजनक है कि सहकारी समिति प्लास्टिक बैग के टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में जूट बैग के उत्पादन को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है और इसका समर्थन कर रही है।  इससे न केवल स्थानीय समुदाय को लाभ होता है, बल्कि प्लास्टिक कचरे को कम करने और पर्यावरण की रक्षा के वैश्विक प्रयास में भी योगदान मिलता है।

Related Articles

Back to top button