उत्तराखंड

फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने 200 करोड़ छात्रवृत्ति की घोषणा की

देहरादून। पीडब्ल्यू विद्यापीठ के नोएडा सेन्टर के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का शुभारम्भ धनन्जय मनी (डारेक्टर), कार्तिक बलदेवा (डारेक्टर) संजय श्रीवास्तव (रीजनल हेड),हिमांशु सिंह (बिजनेस हेड) की उपस्थिति में किया गया। पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला), भारत की एक अग्रणी यूनिकॉर्न एड-टेक कंपनी है, जिसने भारत में बड़े पैमाने पर शिक्षा को उदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीडब्ल्यू ने पीडब्ल्यू एनएसएटी 2023 (फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट) के शुरुआत की घोषणा की है। परीक्षा ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी और कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के साथ ड्रॉपर्स के लिए भी उपलब्ध होगी, जो जेईई या नीट की तैयारी करने के इच्छुक हैं। इस साल फिजिक्स वाला पीडब्ल्यू एनएसएटी 2023 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 200 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दे रहा है। परीक्षा 1, 8 और 15 अक्टूबर 2023 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और छात्र 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में परीक्षा दे सकते हैं। छात्र पीडब्ल्यू की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से, व् निकटतम ऑफ़लाइन पीडब्लू केंद्र पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा के परिणाम 20 अक्टूबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे। छात्र इस स्कॉलरशिप के जरिये विद्यापीठ सेंटर्स पर अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स से अध्ययन भी कर सकेंगे। विद्यापीठ सेंटर्स देश के कोने-कोने में स्थित हैं और इसका पाठ्यक्रम विस्तृत है, जिसमें जेईई/नीट की तैयारी हेतु छात्रों को सीखने के लिए सभी आवश्यक चीजें शामिल हैं। फिजिक्स वाला लगातार उत्कृष्ट परिणाम देता रहा है।

Related Articles

Back to top button