उत्तराखंड

जी 20 की सफल मेजवानी से देश विदेश में राज्य की उभरती छवि को नहीं पचा पा रही कांग्रेसः चौहान

देहरादून। भाजपा ने कहा है कि जी 20 की सफल मेजबानी से देश विदेश में राज्य की उभरती छवि को विपक्ष पचा नही पा रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चैहान ने कांग्रेस के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर यह सफल आयोजन, राज्य की छवि को चार चांद लगाने वाला रहा है। लेकिन विपक्ष की अदूरदर्शिता एवं सोच के अभाव से उनका ध्यान आज भी सिर्फ और सिर्फ इस आयोजन में हुए कार्यों की ठेकेदारी और उससे मिलने वाली व्यक्तिगत लाभ तक ही सीमित है। क्योंकि अपने कार्यकाल में वह इन्ही उद्देश्यों से प्रदेश को लूटने खसोटने का कार्य करते रहे, जिसके चलते जनता ने उन्हें लगातार चुनावों में दुत्कारा है। काँग्रेस को भी समस्त प्रदेशवासियों की तरह देवभूमि को जी 20 की 3-3 बैठकों के आयोजन का मौका मिलने पर गर्व और सकारात्मक रूप मे लेना चाहिए था। लेकिन वह इसके इन आयोजनों की कमी निकाल कर राज्य की छवि खराब करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जी 20 के विकसित देशों समेत अनेक देशों के प्रतिनिधि इन बैठकों में सम्मिलित हुए हैं जिनके सम्मुख हमें प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, आध्यात्मिक विरासत एवं पर्यटन की खूबसूरती को प्रस्तुत करने का स्वर्णिम अवसर मिला है।
श्री चैहान ने कहा कि सभी जानते है कि आज के इन तमाम प्रयासों का परिणाम हमे भविष्य में देवभूमि की दुनिया में निखरती छवि के रूप में मिलने वाला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है क्योंकि उनके शीर्ष नेता विदेश जाकर हमेशा देश का अपमान करते रहते हैं। वहीं उनके प्रदेश के नेता भी अनर्गल आरोपों एवं झूठे प्रचार से राज्य की छवि खराब करने का हमेशा प्रयास करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button