उत्तराखंड
विवि की प्रबंध कार्यकारिणी में विधायक राजेश शुक्ला एवं सौरभ बहुगुणा नामित

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में विधायक राजेश शुक्ला एवं सौरभ बहुगुणा के नाम नामित किए हैं जिसको लेकर उत्तराखंड विधानसभा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की प्रबंध कार्यकारिणी के बतौर सदस्य के रूप में उनके द्वारा विधायक राजेश शुक्ला एवं सौरभ बहुगुणा को नामित किया गया है दोनों ही नाम निर्देशित सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी में संबंधित नियम की अपेक्षा अनुसार निर्धारित अवधि के लिए विधिवत निर्वाचित समझे जाएंगे।