उत्तराखंड

प्रदेश में 201 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 201 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 103 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 894 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 808 सक्रिय मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1664 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 117, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 37, अल्मोड़ा में चार, चमोली और टिहरी में एक-एक, चंपावत में चार, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में तीन, ऊधमसिंह नगर में 13, उत्तरकाशी में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.21 प्रतिशत और संक्रमण दर 10.78 प्रतिशत दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button