उत्तराखंड

10 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया

रुद्रप्रयाग। सचिव व सिविल जज (सीडि) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि रंजन ने अवगत कराया है कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल तत्वाधान में 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने अवगत कराया है कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत आज जिला न्यायालय रुद्रप्रयाग परिसर में जिले के समस्त निकायों के स्वच्छता के तहत बेहतर कार्य कर रहे 10 पर्यावरण मित्रों को श्रीकांत पांडेय जिला न्यायाधीश रुद्रप्रयाग ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पर्यावरण मित्रों में सचिन, खजान, सुंदार सिंह, छत्रपाल कुमार, सुमित, घनश्याम, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, सचिन कुमार एवं गोविंद कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार एवं न्यायालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button